College Code: (1204) Affiliated to JNCU Ballia +91-5498-220568
सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड के बढ़ते ख़तरे के दृष्टिगत बचाव से संबंधित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करे 1. भीड़ भरे स्थानों पर जाने से बचें। 2. मास्क लगाकर ही महाविद्यालय में प्रवेश करें। 3. सेनेटाइज़र का प्रयोग करें। 4. जिन्होंने वैक्सीन के डोज़ पूरे नहीं किए है तुरन्त पूरा करें। 5. परेशानी महसूस होने पर तुरन्त जाँच करायें। प्राचार्य